Covid 19 : क्या यूरोप में तैयार हो गई है कोरोना इलाज के लिए पहली दवा, मिली मान्यता

Covid 19 :  क्या यूरोप में तैयार हो गई है कोरोना इलाज के लिए पहली दवा, मिली मान्यता
X
यूरोप में कोरोना वायरस के इलाज के लिए पहली दवा के रूप में रेमडेसिवीर को मान्यता दे दी है।

चीन के वुहान से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ अब यूरोप ने दावा किया है कि उसने कोरोना के इलाज के लिए कहे दवा तैयार कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में कोरोना वायरस के इलाज के लिए पहली दवा के रूप में रेमडेसिवीर को मान्यता दे दी है। अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज जल्द ही इस दवा से ठीक हो गया। जिसके बाद यूरोप में औषधि एजेंसी ने रेमडेसिवीर को सशर्त मान्यता दे दी है।

बता दें कि इस दवा का इस्तेमाल 12 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे मरीजों पर किया गया। जिन्हे निमोनिया और ऑक्सीजन की जरूरत थी। औषधि एजेंसी ने बताया कि रेमडेसिवीर यूरोप में कोविड-19 के इलाज के लिए दवा के रूप में मनाता दे रहा है।

वहीं बीते दिनों अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इस दवा को आपात स्थिति में देने की अनुमति दी थी। जिसके बेहतर रिजल्ट सामने आए हैं।

वहीं दूसरी तरफ भारत में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने भी कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। जिसको उसने बाजार में उतार दिया है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कोरोनिल नाम की दवा बनाई है। जो कोरोना के इलाज के लिए बताई जा रही है।

वही कंपनी का दावा था कि दवा बेचने के लिए सभी की इजाजत ली गई है और दवा का क्लिनिकल ट्रायल भी किया गया। लेकिन वहीं कई राज्यों ने इस दवा पर रोक लगा दी है।

Tags

Next Story