Covid Alert In China: चीन में कोरोना से हालात बेकाबू, बेड-दवा नहीं, अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइनें

Covid Alert In China: चीन में कोरोना से हालात बेकाबू, बेड-दवा नहीं, अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइनें
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अस्पतालों की हालत भारत की तरह ही दिख रही है। मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि उन्हें जमीन पर लेटना पड़ रहा है।

दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना अब चीन में तेजी से फैल रहा है। हालात इतने खराब है कि श्मशान घाटों के बाहर मृतकों की लाइनें लगी हुई हैं। अस्पतालों में बेड भरे हुए हैं और दवाओं की कमी है। इससे पहले बीते सोमवार को एक रिपोर्ट सामने आई थी कि चीन में कोरोना वायरस से मार्च तक 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। कोरोना अब चीन के शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी फैल गया है।

चीन में कोरोना के हर घंटे में डबल हो रहे मामले

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अस्पतालों की हालत भारत की तरह ही दिख रही है। मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि उन्हें जमीन पर लेटना पड़ रहा है। चीन में कोरोना पाबंदियों में ढील के बाद कोरोना वायरस तेजी से बढ़ा है। कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद केसों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि अस्पतालों के सभी बेड भर चुके हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है। दवाइयां हैं ही नहीं, जहां भी मिल रही है तो वहां पर लंबी कतारें लगी हुई हैं।

बीजिंग शहर में कोरोना से हालात खराब

जानकारी के लिए बता दें कि बीजिंग शहर के श्मशान घाटों पर 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग लिस्ट 2 हजार तक पहुंच गई है। रायटर्स के अनुसार, बीजिंग के दर्जन भर से ज्यादा श्मशान घाट पहले ही फुल हैं। जानकारों का कहना है कि चीन में कोरोना के मामले एक दिन नहीं बल्कि घंटों में डबल हो रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगले 90 दिनों में चीन की करीब 60 फीसदी आबादी संक्रमित हो सकती है। कोरोना संक्रमण से 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। 3 महीने में दुनिया के 10 फीसदी लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का अनुमान है।

Tags

Next Story