पाकिस्तान में इमरान खान लगा सकते हैं आपातकाल!, MQM के 2 मंत्रियों का इस्तीफा, शाहबाज शरीफ का दावा

पाकिस्तान में सरकार का पूरा कार्यकाल न पूरा करने वालों की लिस्ट में इमरान खान (PM Imran Khan) का नाम भी जोड़ने जा रहा है। इस पद पर चंद घंटे ही बचे हैं। इसी बीच आर्मी चीफ बाजवा और आईएसआई के डीजी इमरान खान से मुलाकात के लिए उनके घर पहुंचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की सरकार अब अल्पमत में है। क्योंकि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM) के मंत्री अमीन उल हक और फारूग नसीम ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। पीसी के दौरान बिलावल भुट्टो और शाहबाज शरीफ भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शाहबाज शरीफ ने कहा कि आज पाकिस्तान की तारीख में अहम दिन है।
एक नया पाकिस्तान का नारा देने वाले इमरान खान भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान आज राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। उम्मीद है कि शाम साढ़े 7 से साढ़े 8 बजे के बीच उनका संबोधन देश के नाम होगा। इमरान अपने संबोधन के दौरान इमरजेंसी जैसा कुछ चौंकाने वाला कदम उठा सकते हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे। वो आखिरी दम तक लड़ेंगे। मंगलवार की रात इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और सहयोगी दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान समेत अन्य दलों के बीच एक डील हुई। जिसमें इमरान खान की सरकार से समर्थन वापस लेना का फैसला किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS