Cuba: कच्चे तेल के भंडारण टैंक पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद लगी आग, 80 से ज्यादा घायल- इतने दमकलकर्मी हुए लापता

क्यूबा (Cuba) के शहर मतंजास में स्थित कच्चे तेल के भंडारण टैंक (crude oil storage tank) पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई। बिजली गिरने से तेल के टैंक में (oil tank) भीषण आग लग गई। जिसके चलते अन्य टैंक भी आग की चपेट में आ गए। क्यूबा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। आग (Fire) की चेपट में आने से कई दर्जन लोग घायल हो गए। जिसके बाद दर्जनों लोगों को प्राथिमक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हुई इस घटना में 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं जबकि 17 दमकलकर्मी लापता हैं। ऊर्जा मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि दमकलकर्मी अग्निशमनकर्मी और अन्य विशेषज्ञ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्यूबा की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने कहा कि बिजली गिरने से एक टैंक में आग लग गई जोकि बाद में दूसरे टैंक तक फैल गई। मतन्जास की प्रांतीय सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायलों की संख्या 77 तक पहुंच गई है, जबकि 17 लोग लापता हैं। लेकिन अब 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
सरकार का कहना है कि उसने तेल क्षेत्र में अनुभव रखने वाले दोस्त देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से मदद मांगी। जिसके बाद मैक्सिको और वेनेजुएला ने आग पर काबू पाने में मदद करने के लिए अपनी कई टीमें भेजीं और अमेरिकी ने भी तकनीकी सलाह दी है। बताया जा रहा है कि अभी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS