US: डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने जीता अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति निर्वाचित

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने पूर्ण बहुमत के 270 इलोक्टोरल कॉलेज वोट के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। उन्होंने पेंसिल्वेनिया को भी अपने नाम कर लिया है। जो बिडेन पहली बार साल 2008 में अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के बाद साल 2012 में एक बार फिर से इसी पद के लिए दोबारा चुने गए थे। डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय जो बिडेन अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे। पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ जो बिडेन के पास 273 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट हो गये हैं।
कमल हैरिस
56 वर्षीय भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं।हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी-अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी। जो बिडेन और कमला हैरिस अगले साल 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS