Digital Strike: चीन ने अमेरिका समेत दुनिया की 105 ऐप पर लगाई रोक

Digital Strike: चीन ने अमेरिका समेत दुनिया की 105 ऐप पर लगाई रोक
X
Digital Strike: चीनी सरकार ने 105 ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। चीन ने अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों की ऐप पर रोक लगाई है।

Digital Strike: भारत की तरह चीन की सरकार ने भी डिजिटल स्ट्राइक की है। अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले भारत ने डिजिटल स्ट्राइक कर चीन के 43चीनी ऐप बंद कर दिए थे। अब चीनी सरकार ने 105 ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। चीन ने अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों की ऐप पर रोक लगाई है।

चीन ने अमेरिका के ट्रैवल फर्म ट्रिपएडवाइजर समेत 105 ऐप्स को देश के एप स्टोर्स से हटा दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, नए अभियान के तहत यह पावंदी लगाई गई है। चीन ने इन ऐप्स पर अश्लील साहित्य, वेश्यावृत्ति, जुआ और हिंसा जैसी सामग्री फैलाने का आरोप है। चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर दिए बयान में बताया है कि इन ऐप ने बिना जानकारी दिए एक से ज्यादा साइबर कानूनों का उल्लंघन किया। इस लिए इन ऐप्स को बंद करने का फैसला लिया है।

भारत सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाया था। इसके अलावा 2 सितंबर को 110 अन्य एप्लिकेशंस पर रोक लगाई थी जिनमें से अधिकतर चीन संचालित एप्लिकेशन हैं। इनमें से कई एप्स पर भारतीय नागरिकों का अत्यधिक डेटा जमा करने और खास तौर पर सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बारे में प्रोफाइलिंग कर जानकारियां बटोरने के आरोप लगे थे।

Tags

Next Story