डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने पर अमेरिका हुआ अलर्ट, लॉन्च किया परमाणु हमले वाला प्लान

डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने पर अमेरिका हुआ अलर्ट, लॉन्च किया परमाणु हमले वाला प्लान
X
डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होते ही अमेरिका अलर्ट मोड पर आ गया है। जानकारी मिल रही है कि अमेरिका रक्षा मंत्रालय ने देश के दोनों किनारों पर परमाणु हमले वाला न्यूक्लियर डूम्सडे प्लान लॉन्च कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होते ही अमेरिका अलर्ट मोड पर आ गया है। जानकारी मिल रही है कि अमेरिका रक्षा मंत्रालय ने देश के दोनों किनारों पर परमाणु हमले वाला न्यूक्लियर डूम्सडे प्लान लॉन्च कर दिया है।

क्या है परमाणु हमले वाला प्लान

बता दें कि अमेरिका में जब कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुश्मनों का खतरा बढ़ जाता है। देश के राष्ट्रपति को कमजोर होता देख दुश्मन देश आक्रमण के फिराक में रहते हैं। ऐसे में इस प्रोग्राम के जरिए देश की सुरक्षा बढ़ाने का काम किया जाता है। इससे दुश्मनों के पास ये मैसेज पहुंच जाता है कि देश कमजोर नहीं है। अगर उधर से कोई भी हरकत होती है, तो अमेरिका इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

बता दें कि इस प्लान के तहत आसमान में दो दो E-6B Mercury लगातार चक्कर लगाते रहते हैं। इनका सीधा संपर्क यूएस नेवी के ओहियो-क्लास परमाणु बैलिस्टिक-मिसाइल पनडुब्बियों की कमान से जुड़ा रहता है। हालांकि इससे पहले एक साथ दो विमानों को लॉन्च नहीं किया गया था। लेकिन इस बार डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों छोड़ पर ये विमान तैनात किए गए हैं।

परमाणु हमले का देते हैं संकेत

जानकारी के मुताबिक, अगर इस विमानों को कोई खतरा महसूस होता है, या कोई आक्रमण होता है, तो ये विमान पनडुब्बियों को संकेत देंगे। इसमें उन निशानों का संकेत होता जिस तरफ से हमले की शुरूआत की गई है। ऐसे में उन निशानों पर परमाणु हमला किया जा सकता है। बता दें कि सामान्यत: विमानों के ट्रांसपोंडर बंद रहते हैं। लेकिन इन विमानों के ट्रांसपोंडर ऑन रखकर अमेरिका सीधा संकेत दे रहा है कि अमेरिका पर हमले की सोच भी उन देशों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

Tags

Next Story