Donald Trump Divorce : डोनाल्ड ट्रंप को उनकी पत्नी मेलेनिया दे सकती हैं तलाक, ये है 15 साल पुराने रिश्ते के टूटने की वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ी खबर है। उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप उन्हें तलाक दे सकती हैं। दोनों बीते 15 साल से एक साथ रह रहे थे। लेकिन अब उनकी पत्नी उन्हें तलाक दे सकती है। यह जानकारी व्हाइट हाउस के एक पुराने पूर्व अधिकारी ने दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक पूर्व सहयोगी ने दावा करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया उन्हें तलाक दे सकती हैं। दोनों 15 साल पुराने रिश्ते को तोड़ सकते हैं। मेलेनिया ट्रंप के व्हाइट हाउस से बाहर निकलते ही उन्हें तलाक दे देंगी।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस के पूर्व डायरेक्टर ने दावा करते हुए कहा कि ट्रंप के ऑफिस में रहते हुए मेलेनिया इसलिए तलाक नहीं दे रही हैं। क्योंकि यदि वह इस समय उनके अपमान की कोशिश करेंगी, तो उन्हें सजा देने का रास्ता निकाल सकते हैं। लेकिन अब जब वह चुनाव हार गए हैं, तो ऐसे में उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ते ही मेलेनिया ट्रंप भी उन्हें तलाक दे देंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि 2016 में ट्रंप को मिली जीत के बाद मेलेनिया काफी रोई थी। क्योंकि उन्होंने कभी ट्रंप की राष्ट्रपति बनने की उम्मीद नहीं की थी। वॉशिंगटन जाने के लिए उन्होंने 5 महीने तक इंतजार किया। क्योंकि उनके बेटे की स्कूल की पढ़ाई चल रही थी ।
फिलहाल अब वह एक बार फिर से आजाद होकर अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जो बाइडन ने हरा दिया है। जो को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 290 वोट मिले हैं। वहीं ट्रंप सिर्फ 214 वोट पर ही सिमट के रह गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS