US Election 2020: राष्ट्रपति चुनाव में बड़े धोखे की आशंका, डोनाल्ड ट्रंप बोले - जा रहा हूं सुप्रीम कोर्ट

US Election 2020: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव 2020 में बड़े धोखे का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। बता दें कि इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने आधी रात में ही अपनी जीत का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि वही चुनाव जीत रहे हैं।
हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं
व्हाइट हाउस में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि वोटिंग अभी रुक जाए। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हम नहीं चाहते कि वो सुबह 4 बजे कोई बैलेट पाएं और उसे भी लिस्ट में जोड़ दें। जहां तक मुझे पता है, मैंने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। बता दें कि अमेरिका में वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है। अब सबकी नजर नतीजों पर टिक गई है।
आधी रात में किया जीत का ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप ने आधी रात में ही अपनी जीत का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे इस बार बहुत ही आश्चर्यजनक होने वाले हैं। हम जैसी उम्मीद कर रहे हैं, जीत इस बार वैसी ही होगी। मैं साफ-साफ बोलूं तो हम चुनाव जीत चुके हैं। बाइडेन जानते हैं कि वह हार रहे हैं। वो हार रहे हैं इसलिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS