डोनाल्ड ट्रंप यौन शोषण मामले में दोषी करार, 50 लाख डॉलर का लगा जुर्माना

डोनाल्ड ट्रंप यौन शोषण मामले में दोषी करार, 50 लाख डॉलर का लगा जुर्माना
X
Donald Trump Case: 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ा झटका लगा है। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उन्हें यौन शोषण और मानहानि के मामले में दोषी ठहराया है।

Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ा झटका लगा है। न्यूयॉर्क की मैनहैटन संघीय अदालत ने यौन शोषण मामले में ट्रंप को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उनके ऊपर यौन शोषण और मानहानि मामले में 50 लाख डॉलर यानी 410 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला 1990 के दशक में एक महिला के यौन शोषण से जुड़ा हुआ है।

न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 1990 के दशक में मैगजीन की लेखिका ई. जीन कैरल (Jean Carroll) का यौन शोषण करने के दोषी पाए गए हैं। ज्यूरी ने ट्रंप पर कैरल को झूठा कहकर बदनाम करने का आरोप भी लगाया। कोर्ट ने ट्रंप को हर्जाने के तौर पर कैरल को 50 लाख डॉलर देने का फैसला सुनाया। इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के वकील टैकोपिना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ट्रंप फिर से अपील करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप का यौन शोषण से जुड़ा मामला

79 वर्षीय कैरल ने सिविल ट्रायल के दौरान गवाही दी कि 76 वर्षीय ट्रम्प ने 1995 या 1996 में मैनहट्टन में एक बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ बलात्कार किया। अक्टूबर 2022 में अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखकर उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप के सारे दावे झूठे हैं। कैरल ने अपने किताब में इस बात का जिक्र किया था। अब कोर्ट का फैसला आने के बाद कैरल ने एक बयान में कहा, आज दुनिया आखिरकार सच्चाई जानती है। यह जीत सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि हर उस महिला के लिए है, जिसने दुख झेला है क्योंकि उस पर विश्वास नहीं किया गया था। कैरल एक दर्जन से अधिक महिलाओं में से एक थीं जिन्होंने ट्रम्प पर यौन उत्पीड़न या उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

बता दें कि यौन शोषण के इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई हुई थी। उस समय ट्रंप कोर्ट में उपस्थित नहीं थे। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में फैसले को अपमान कहा और कहा कि मुझे बिल्कुल नहीं पता कि यह महिला कौन है। अब 9 सदस्यों की जूरी ने तीन घंटे के लिए विचार-विमर्श के बाद एक सर्वसम्मत फैसला दिया। हालांकि, ट्रम्प को जुर्माने का भुगतान तब तक नहीं करना पड़ेगा जब तक मामला अपील पर है। साल 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह फैसला आने पर डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। यहां तक की ट्रंप आगामी चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे।

Tags

Next Story