अमेरिका में भारत के राजदूत ने किया खुलासा, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर बताई थीं दो इच्छाएं

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि दोनों ही नेता लगातार संपर्क में रहते हैं। दो जून को दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई थी।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच फोन पर कई पहलुओं पर बातचीत हुई, लेकिन दो मुद्दे सबसे अहम रहे। इनमें पहला, राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। वहीं दूसरा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को जी7 का विस्तार करने की अपनी इच्छा को भी साझा किया।
#WATCH— On this aspect,there has been a very close collaboration: Taranjit Singh Sandhu, Indian Envoy to US on,"In telephonic conversation, the two leaders (PM Modi&US President Trump) also exchanged views on #COVID19. Can you spell out finer details in terms of collaborations?" pic.twitter.com/6G8J5hQtDm
— ANI (@ANI) June 9, 2020
जी7 में शामिल होंगे पीएम मोदी
तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत-अमेरिका के साथ काम करके बहुत खुश होगा। मेरे विचार से अभी इसके लिए कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है। जैसे ही इसके बारे में फैसला लिया जाएगा वैसे ही हम आपको बता देंगे। राष्ट्रपति ट्रंप के जी7 समिट में शामिल होने के आग्रह को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया और वे सितंबर में होने वाले इस समिट में शामिल होने जाएंगे।
महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया
हाल ही में अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया। इस पर संधू ने कहा कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है। हमने तत्काल इसकी जानकारी विदेश विभाग को दी। हमने मेट्रोपॉलिटन पुलिस और पार्क पुलिस के साथ मामले दर्ज किए हैं, वे जांच कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS