अगर आप भी पीते हैं ई-सिगरेट तो हो जाएं सावधान, अमेरिका में 5 लोगों की मौत

देश और दुनिया में इन दिनों ई-सिगरेट पीना का चलन तेजी से चल रहा है। लेकिन इसी बीच ई-सिगरेट पीने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ई-सिगरेट से अमेरिका में पांच लोगों की मौत हो गई है।
इन लोगों को ई-सिगरेट पीने से फेफड़ों से संबंधित बीमारी हो गई जिस कारण इनकी मौत हुई है। शुक्रवार को अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ई-सिगरेट पीने की वजह से सैकड़ों लोगों फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे हैं और कई किशोरों कोमा जैसी हालत में हैं।
ई-सिगरेट में विटामिन ई- ऑयल
रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क के जांचकर्ताओं ने जानकारी दी है कि काला बाजार में गांजा आधारित ई-सिगरेट को खूब बोलवाला है। क्योंकि बाजार में गांजा आधारित ई-सिगरेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसमें विटामिन ई- ऑयल होता है। पर खाद्य और औषधि प्रशासन ने बताया कि जांच में पाया गया है कि इनमें ऐसा कुछ नहीं मिला जो प्रतिबंधित हो।
ई-सिगरेट पीने से दो बुजुर्गों की मौत
कैलिफोर्निया और मिनिसोटा के स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी है कि ई-सिगरेट के पीने की वजह से दो बुजुर्गों की मौत हुई है। मरनें वालों में से एक बुजुर्ग ने गांजा में पाया जाने वाला यौगिक टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल का इस्तेमाल किया था यह उत्तजेना पैदा करता है।
450 से अधिक लोगों को फेफड़े की बीमारी
सीडीसी में गैर संक्रमणकारी बीमारियों की कार्यकारी उपनिदेशक इलियाना एरियास के मुताबिक ई-सिगरेट से पीने की वजह से 450 से अधिक लोगों को फेफड़ों की बीमारी है। पीछले हफ्ते यह संख्या आधी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS