CISA Summit 2019: इस मामले में भारत के पक्ष में 74 देशों ने किए हस्ताक्षर

CISA Summit 2019: इस मामले में भारत के पक्ष में 74 देशों ने किए हस्ताक्षर
X
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भूटान के बाद दूसरे विदेश दौरे पर ताजिकिस्तान में हैं। राजधानी दुशांबे में चल रहे पांचवें सीआइसीए सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की हमारी पहल पर हमें विश्व भर से भारी समर्थन मिल रहा है। 74 देशों ने आज फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाना है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भूटान के बाद दूसरे विदेश दौरे पर ताजिकिस्तान में हैं। राजधानी दुशांबे में चल रहे पांचवें सीआइसीए सम्मेलन में विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance ) की हमारी पहल पर हमें विश्व भर से भारी समर्थन मिल रहा है। 74 देशों ने आज फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाना है।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन दुनिया के 121 देश शामिल हैं। इनमे से लगभग 80 फीसदी वे देश हैं जो कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं। यानी कि ये देश सूर्य से सबसे कम दूरी पर स्थित हैं और इन देशों में सालों भर बहुत अधिक मात्रा में सौर ऊर्जा उपलब्ध रहती है। आईएसए का लक्ष्य 2030 तक एक ट्रिलियन वाट (1000 गीगावाट) सौर ऊर्जा उत्पादन का है।

इससे पहले एस. जयशंकर ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीआईएसए 2019 शिखर सम्मेलन में ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है जिसका एशिया सामना कर रहा है। सीआईएसए सदस्य इससे पीड़ित हैं और इसलिए यह स्पष्ट होना चाहिए कि आतंकवाद और उसके पीड़ितों की बराबरी नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान में एक शांति और सुलह प्रक्रिया का समर्थन करते हैं जो अफगान के नेतृत्व वाली और अफगान के स्वामित्व वाली है। सभी पहल और प्रक्रियाओं में वैध रूप से चुनी गई सरकार सहित अफगान समाज के सभी वर्गों को शामिल करना चाहिए।

जयशंकर ने आगे कहा कि नए भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक दोषों के कारण वैश्वीकरण तनाव में है। भारत एक नियम आधारित आदेश का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि भारत-मध्य एशिया 5 संवाद प्रारूप क्षेत्रों में सहयोग और स्थिरता के लिए बड़ा सकारात्मक है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story