Japan Earthquake: भूकंप से कांपा जापान, 6.3 की तीव्रता, लोगों में दहशत

Earthquake In Japan: जापान के मध्य इशिकावा क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को जापान (Japan) के मध्य इशिकावा क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि, भूकंप के कारण सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप दोपहर 2:42 बजे (0542 GMT) 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर आया। वाजिमा शहर में 5 से कम और नोटो शहर में 5 की तीव्रता दर्ज की। इशिकावा प्रान्त, निगाता, टोयामा और फुकुई में 4 की तीव्रता देखी गई। भूकंप के मद्देनजर, जापान रेलवे ने नागानो और कानाजावा के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया।
A magnitude 6.3 earthquake struck Japan's central Ishikawa region on Friday but no tsunami warning was issued, the weather agency says. The quake hit at 2:42 pm (0542 GMT) at a depth of 10 kilometres (6 miles), according to the Japan Meteorological Agency, reports AFP News Agency
— ANI (@ANI) May 5, 2023
बता दें कि जापान में भूकंप आम है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित है, जहां कई महाद्वीपीय और समुद्री प्लेटें मिलती हैं। इस कारण जापान के अलग-अलग शहरों में भूकंप आते रहते हैं।
Also Read: Japan Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.1 मापी गई, लोगों में डर का माहौल
जापान में साल 2023 की शुरुआत से ही कई भूकंप आ रहे हैं, इससे पहले मार्च के महीने में जापान के होक्काइडो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता यहां 6.1 तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। जापान के होक्काइडो ममें इससे पहले 25 फरवरी को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS