Earthquake: तजाकिस्तान में आया भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी कांपी धरती

Earthquake: तजाकिस्तान में आया भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी कांपी धरती
X
तजाकिस्तान समेत आस-पास के इलाकों में आज सुबह सात बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।

तजाकिस्तान में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं। तजाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तजाकिस्तान समेत आस-पास के इलाकों में आज सुबह सात बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र राजधानी दुशान्बे से 341 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में रहा। इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी में भूकंप से झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आये हैं। बता कि बीत कई दिनों से जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। बीते सोमवार को सुबह जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। वहीं यहां पर 9 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसकी तीव्रता 3.9 रही थी।

गुजरात में भी सोमवार को महसूस किए गए भूकंप के झटके

बता दें की बीते समोवार को दोपहर कोई 12:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर रहा था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले रविवार को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।


Tags

Next Story