Pakistan: इमरान खान को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने रद्द की संसद सदस्यता, जानें वजह

पडोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) को बड़ा झटका लगा हैं। तोशखाना मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) ने इमरान खान (Imran Khan) की संसद की सदस्यता रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि इमरान खान पर गलत जवाब दाखिल करने का आरोप लगा था।
मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में ईसीपी सचिवालय (ECP Secretariat) में इस फैसले की घोषणा की। यह फैसला पांच सदस्यीय पीठ ने सर्वसम्मति से किया गया। इसके बाद चुनाव आयोग के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, इमरान खान को तोशा खाना मामले में भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया है।
Pak Election Commission disqualifies Imran Khan as MNA in Toshakhana case
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/cG70e6qvix#ImranKhan #ToshakhannaCase #ElectionCommissionofPakistan #ImranKhanDisqualified pic.twitter.com/aYU7ichaip
ईसीपी (IPC) के अनुसार, इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ भ्रष्ट आचरण के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। पीटीआई प्रमुख (PTI Chief) इमरान खान पर सत्ता में रहते हुए विदेशी नेताओं से मिलने वाले उपहारों के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था।
अगस्त में, गठबंधन सरकार ने इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना उपहारों और उनकी कथित बिक्री से प्राप्त आय का "विवरण साझा नहीं करने" के लिए एक याचिका दायर की थी। सत्तारूढ़ गठबंधन, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan Democratic Movement) के सांसदों ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ से शिकायत की थी। जिन्होंने बाद में इसे आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा (Sikandar Sultan King) के पास भेज दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS