Ecuador के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Ecuador के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
X
Ecuador Presidential Elections: इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो की रैली के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 20 अगस्त को इक्वाडोर में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Ecuador Presidential Elections: इक्वाडोर के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में एक उम्मीदवार की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश की नेशनल असेंबली (National Assembly) के सदस्य फर्नांडो विलाविसेंसियो पर उत्तरी शहर क्विटो में एक रैली के बाद हमला किया गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि 20 अगस्त को इक्वाडोर में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंसियो (Fernando Villavicencio) को उस समय गोली मारी गई, जब वह कार में बैठने वाले थे। एक संदिग्ध व्यक्ति ने उनके सिर में गोली मारी है। इस बात की पुष्टि राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो (Guillermo Lasso) ने भी की है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। लास्सो ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविकेंसियो की हत्या से नाराज और स्तब्ध हूं।

राष्ट्रपति ने बुलाई सुरक्षा कैबिनेट की बैठक

राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि सीएनई के अध्यक्ष, डायना अटामेंट, राज्य अटॉर्नी जनरल, डायना सालाजार, नेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के अध्यक्ष, इवान सैक्विसेला और अन्य राज्य अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे। साथ ही, कहा कि देश को निराश करने वाले इस तथ्य पर चर्चा करने के लिए तत्काल इस बैठक में भाग लेने को कहा गया है।

हिंसक अपराधों में हो रही बढ़ोतरी

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विलाविसेंशियो (Fernando Villavicencio) भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे आलोचनात्मक आवाजों में से एक थे, खासकर 2007 से 2017 तक पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरिया की सरकार के दौरान। उन्होंने कोरिया सरकार के उच्च पदस्थ सदस्यों के खिलाफ कई न्यायिक शिकायतें दर्ज कीं थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हाल के दिनों में हिंसक अपराधों में अचानक उछाल देखा गया है। इक्वाडोर में ड्रग कार्टेल की बढ़ती उपस्थिति राष्ट्रपति अभियान में एक महत्वपूर्ण मुद्दा रही है।

Tags

Next Story