एलन मस्‍क बने Twitter के नए बॉस, CEO पराग अग्रवाल ने छोड़ा हेडक्वार्टर, Elon Musk ने बताई वजह

एलन मस्‍क बने Twitter के नए बॉस, CEO पराग अग्रवाल ने छोड़ा हेडक्वार्टर, Elon Musk ने बताई वजह
X
ट्विटर (Twitter) को आखिरकार एक नया बॉस मिल गया है। लगभग छह महीने के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के अधिग्रहण को मंजूर कर लिया है और वह कंपनी के नए चीफ-इन-चार्ज बन गए हैं।

ट्विटर (Twitter) को आखिरकार एक नया बॉस मिल गया है। लगभग छह महीने के फिल्मी ड्रामा के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के अधिग्रहण को मंजूर कर लिया है और वह कंपनी के नए चीफ-इन-चार्ज बन गए हैं। वही बताया जा रहा है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और सीएफओ नेड सेगल (CFO Ned Segal) ने भी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में कंपनी का मुख्यालय (Twitter Headquarters) छोड़ दिया है और दोनों अब ऑफिस नहीं लौटेंगे।

इसके अलावा मस्क ने ट्विटर खरीदने को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने पैसे कमाने के लिए ट्विटर से डील नहीं की। मैंने यह डील इंसानियत के लिए की, जो मुझे पसंद है। मैं यह पूरी विनम्रता के साथ कर रहा हूं क्योंकि ऐसे लक्ष्य को हासिल करने में असफलता मिले, ऐसा संभव है ये मानकर चलना चाहिए। हम ट्विटर को सबसे ज्यादा सम्मानित एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म (Advertising Platform) बनना चाहते हैं, जो आपके ब्रांड और एंटरप्राइज को मजबूत करेगा।

उन्होंने आगे लिखा ट्विटर को लेकर काफी अटकलें लगाई गई हैं, जिनमें से ज्यादातर गलत ही रही हैं। ट्विटर का अधिग्रहण करने की वजह ये है कि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस होना चाहिए, जहां अलग-अलग विचारधारा, विश्वास के लोग बिना हिंसा के स्वस्थ चर्चा कर सकें। वही इससे पहले Elon Musk ने भी ट्विटर हेडक्वार्टर (Twitter Headquarters) में घूमते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था।

उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के सौदे को पूरा करने के लिए शुक्रवार की समय सीमा से दो दिन पहले बुधवार को वीडियो साझा किया। मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी बदलाव कर दिया था और अपनी प्रोफाइल में 'ट्वीट प्रमुख' लिखा है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर अपने स्थान को भी बदलकर ट्विटर मुख्यालय कर दिया है।

Tags

Next Story