श्रीलंका आर्थिक संकट: सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे पूर्व PM महिंदा राजपक्षे

श्रीलंका (Srilanka) में भारी आर्थिक संकट (Economics Crisis) के बीच राजपक्षे परिवार (Rajapaksa Family) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा झटका दिया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से गोटाबाया राजपक्षे के औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके दोनों भाईयों को देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बसिल राजपक्षे के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि, गोटाबाया राजपक्षे इसी सप्ताह की शुरूआत में जा चुके हैं। पहले उनका शिप मालदीव गया और उसके बाद वह सिंगापुर की तरफ गए।
बता दें कि महिंदा राजपक्षे ने दो महीने पहले ही पीएम पद से इस्तीफा दिया था। जब उनके समर्थकों ने तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के ऑफिस के बाहर कुछ प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया था।
श्रीलंकाई संसद की स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्दने ने आज बताया कि गोटाबाया ने बीते दिन ही कानूनी तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। अधिकारिक तौर पर 20 जुलाई दिन बुधवार को संसद में नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा।
कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद संसद को संबोधित करते हुए पीएम विक्रमसिंघे ने कानून व्यवस्था का सख्त से पालन करने के लिए कहा। अब 20 जुलाई को होने वाले नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद श्रीलंका की आर्थिक स्थिति की समीक्षा होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS