पाकिस्तान में सेना मुख्यालय के पास विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत और 15 घायल

पाकिस्तान के रावलपिंडी में बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह धमाका रावलपिंडी के सदर इलाके में हुआ है। यह इलाका बहुत व्यस्त इलाका है।
यहां पास में ही पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है। पुलिस प्रवक्ता साजिदुल हसन ने पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज डाउन को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि विस्फोटकों को एक नजदीकी बिजली के खंभे पर लगाया गया था। फिलहाल जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जगह पर धमाका हुआ है वहां पर काफी नुकसान हुआ है। अथॉरिटीज की ओर से इलाके को घेरकर राहत बचाव का कार्य किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जांच की टीमें और फॉरेंसिक साइंस लैब घटना स्थाल पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किए हैं। इस धमाके के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुरक्षाकर्मी इसकी जांच में जुटे हुए हैं।
इलाके को पूरी तरह किया गया सील
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इलाके में धमाका वहां पर खड़ी एक बाइक में हुआ है। धमाके के बाद इलाके में अचानक हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS