अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला, मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा

अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला, मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा
X
मुंबई के 26/11 हमलों के एक आरोपी को जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जाएगा। कैलिफोर्निया की कोर्ट ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है।

मुंबई के 26/11 हमलों (Mumbai Terror Attack) के एक आरोपी को जल्द ही अमेरिका (America) से भारत लाया जाएगा। कैलिफोर्निया (California) की कोर्ट ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। भारत के अधिकारियों ने तहव्वुर राणा के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने की बात की पुष्टि की थी। इसके साथ ही कोर्ट से मांग की गई थी कि उसे भारत प्रत्यार्पित किया जाए। बाइडन प्रशासन ने राणा के भारत प्रत्यर्पण का समर्थन किया था और उसे मंजूरी भी दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 26/11 हमलों के एक मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई करने की तैयारी में भी जुट गई है।

प्रत्यार्पण की शिकायत दी गई थी

10 जून, 2020 को, भारत ने प्रत्यर्पण की दृष्टि से 62 वर्षीय राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज की गई थी। यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया की मजिस्ट्रेट जज जैकलीन चूलजियान ने 16 मई मंगलवार को 48 पेज के आदेश में कहा कि अदालत ने इसकी जांच की थी और सभी जरूरी दस्तावेजों को गंभीरता से लेते हुए विचार किया और उनकी समीक्षा भी की थी।

Also Read: Haribhoomi Explainer: आज पूरी दुनिया मना रही विश्व दूरसंचार दिवस, जानिये थीम, उद्देश्य और इतिहास

राणा के वकील ने किया विरोध

एक तरफ जहां तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत लाने की कवायद तेज हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ राणा के वकील ने इस प्रत्यार्पण का विरोध किया है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आंतकी (Mumbai Attack) हमले हुए थे। इन आतंकी हमलों में छह अमेरिकियों सहित कुल 166 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई की महत्वपूर्ण जगहों पर 60 घंटे से अधिक की घेराबंदी की थी और लोगों पर हमले करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं, इसमें 300 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे। इसको खत्म करने के लिए एनएसजी की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Tags

Next Story