Twitter के बाद अब Facebook में बड़े पैमाने पर छंटनी, 11 हजार कर्मचारियों को किया बाहर

सोशल मीडिया जगत की सबसे बड़ी कंपनियों में इन दिनों छंंटनी को दौर शुरू हो चुका है। पहले ट्विटर जैसी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बाहर निकाला और अब फेसबुक ने भी इसी कदम पर चलते हुए यह फैसला लिया है। बुधवार को कंपनी ने 11 हजार कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।
इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने कम लागत प्लान के तहत 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लान का हिस्सा है और कंपनी के राजस्व में कमी के बाद यह फैसला लिया गया है।
फेसबुक मेटा चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग (Meta के Chief Executive Mark Zuckerberg) ने आज ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि मैंने अपनी टीम में 13 फीसदी स्टाफ की कटौती करने का फैसला किया है और हमने अपने 11 हजार कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है।
मार्क जुकरबर्ग ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आज मैं कुछ सबसे कठिन बदलावों के बारे में साझा कर रहा हूं, जो मेटा के इतिहास में पहली बार हो रहा है। मैंने अपनी टीम में 13 फीसदी कमी करने का फैसला लिया है और साथ ही 11 हजार मेहनतकश कर्मचारियों को बाहर कर रहा हूं। जबकि दूसरी तरफ आपको याद हो तो अभी हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपनी कंपनी के दुनियाभर से 50 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS