पाकिस्तान को FATF की चेतावनी, फरवरी 2020 तक मांगा एक्शन प्लान

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। पाक को चेतावनी देते हुए उसे फरवरी 2020 तक एक्शन प्लान पूरा करने के लिए कहा गया है।
एएनआई के मुताबिक, एफएटीएफ ने पिछले साल आतंकवाद को पालने पोसने वाले देशों की एक ग्रे सूची में पाकिस्तान को रखा था। संगठन ने शुक्रवार को कहा कि हम पाकिस्तान से आग्रह करता हूं कि वह फरवरी 2020 तक अपना एक्शन प्लान दें।
Financial Action Task Force(FATF): ..including urging members to advise their financial institutions to give special attention to business relations/transactions with Pakistan. (2/2) https://t.co/YqwkdjFgPQ
— ANI (@ANI) October 18, 2019
वहीं चेतानवी देते हुए कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करता है, तो उसके खिलाफ एफएटीएफ कार्रवाई करेगा। वहीं पाकिस्तान से लेन देने करने वाले वित्तीय संस्थानों को सलाह देने के लिए सदस्यों से आग्रह किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि एफएटीएफ ने टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जो 27 नियम बनाए हैं उसमें से 22 पर पाकिस्तान खरा नहीं उतरा है। ऐसे में एक्शन प्लान ने देने पर ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है।
बीते साल जून से पाकिस्तान पर टेरर फंडिंग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय जांच चल रही है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा एफएटीएफ के 39 सदस्य देश कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS