पाकिस्तान: पुलवामा हमले पर फवाद चौधरी का बयान, कहा CRPF के काफिले पर हमला पाकिस्तान की कामयाबी

पाकिस्तान: पुलवामा हमले पर फवाद चौधरी का बयान, कहा CRPF के काफिले पर हमला पाकिस्तान की कामयाबी
X
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि यह हमला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है।

पुलवामा हमले को बीते 20 महीने हो गए। पाकिस्तान इस हमले को लेकर काफी दिनों से अपनी चुप्पी साध रखी थी। जिसे गुरुवार को आखिरकार पाकिस्तान ने अपना गुनाह कबूल कर ही लिया। अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले फवाद चौधरी एक बार फिर चर्चे में हैं।

इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को संसद में कई बयान दिए। जिसमें उन्होंने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान की कामयाबी, हमारी कौम की कामयाबी है। इसके अलावा पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था।

फवाद चौधरी ने कहा कि पुलवामा हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया जाता है। पुलवामा हमला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है।

बैठक में दिखा विदेश मंत्री और आर्मी चीफ का डर- नेता अयाज सादिक

दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के नेता अयाज सादिक ने बुधवार को पाकिस्तानी संसद में कहा था कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में लिए जाने के बाद कुरैशी ने PPP, PML-N और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत दूसरे नेताओं के साथ एक बैठक की गई थी।

इस बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी काफी डरे हुए थे। जबकि आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे।

अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद पाकिस्तान की हालत थी खराब- सादिक

इस दौरान सादिक ने कबूल किया कि अगर पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई न करता तो भारत, पाकिस्तान को एक हमले के तौर पर धमाकेदार जवाब देता। उन्होंने कहा कि अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद पाकिस्तान की हालत खराब थी।

अगर पाकिस्तान अभिनंदन को नहीं छोड़ता, तो भारत हमला कर सकता था।

सादिक के बयान पर फवाद का पलटवार

नेता अयाज सादिक के बयान पर पलटवार करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि सादिक कह रहे थे कि जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे। मैं कहता हूं कि हमने हिंदुस्तान को घुसकर मारा है। पुलवामा में जो कामयाबी मिली है, वो इमरान खान के लिए एक बड़ी उपलब्धी है।

उस कामयाबी के हिस्सेदार आप लोग हैं और हम लोग हैं। ये हम लोगों के लिए फक्र का मौका है।

पुलवामा हमले की आपबीती

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। जिसके चलते इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले में शहीद जवानों का बदला लेने के लिए भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसके अगले दिन पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमानों को भारत की ओर भेजा था। जिसे खदेड़ते हुए विंग कमांडर अभिनंदन उस ओर गिर गए थे और पाकिस्तान ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था।

हालांकि 48 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था।

Tags

Next Story