दुबई की आजमान मार्केट में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे

दुबई की आजमान मार्केट में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे
X
मार्केट में आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में आजमान की मार्केट में आज अचानक भीषण आग लग गयी। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग में कई लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है। आग में झुलसे लोगों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मार्केट में आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट में आग लगने के बाद चारों ओर से आवाजाही को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मार्केट में लगी आग फैलती जा रही है। पूरी मार्केट काले धुएं की चपेट में है।

रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट में आग किस कारण लगी है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हालांकि, अभी अधिकृत रूप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।


Tags

Next Story