Titanic: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए अरबपतियों की हुई मौत

टाइटैनिक (Titanic) जहाज का मलबा देखने गए यात्रियों की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि सबमरीन (submarine) की कंपनी ओशनगेट (OceanGate Expeditions) की तरफ से की गई है। बता दें कि सबमरीन अटलांटिक महासागर में अप्रैल 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे देखने के लिए गई थी। 18 जून को ओशनगेट कंपनी की यह सबमरीन यात्रा पर निकली थी, लेकिन शुरुआत के दो घंटे के भीतर ही इसका संपर्क टूट गया और इसमें ऑक्सीजन (Oxygen) भी केवल 96 घंटों की ही मौजूद थी।
ओशनगेट ने दुख जताया
ओशनगेट एक्सपीडिशन (OceanGate Expeditions) कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि यह सभी लोग सच्चे खोजकर्ता थे, जिनमें रोमांच की एक अलग भावना और दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा के लिए गहरा जुनून था। साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी प्रकट की हैं। ओशनगेट का यह बयान अमेरिकी नेवी (American Navy) की पुष्टि के कुछ ही मिनट बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तरी अटलांटिक की गहराई में गई सबमरीन में कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जहां टाइटैनिक का मलबा मिला है। वहीं पर सबमरीन का भी मलबा मिला है।
सबमरीन में पांच लोग थे सवार
स्टॉकटन रश
स्टॉकटन रश (Stockton Rush) ओशनगेट एक्सपीडिशन कंपनी के मुख्य कार्यकारी थे, जो वाशिंगटन राज्य में स्थित एक कंपनी है जो पर्यटकों को घुमाने का कार्य करती है और इसकी स्थापना 2009 में हुई थी।
पॉल-हेनरी नार्जियोलेट
इनकों मिस्टर टाइटैनिक के नाम से जाना जाता था। फ्रांसीसी पनडुब्बी ऑपरेटर पॉल-हेनरी नार्जियोलेट (Paul-Henri Nargeolet) जहाज के चालक दल में से एक थे। 25 वर्षों तक फ्रांसीसी नौसेना में सेवा करने वाले 77 वर्षीय व्यक्ति ने दुनिया भर में कई यात्राएं की और दुनिया के महासागरों के सबसे दुर्गम भरे क्षेत्रों में भी घुमें थे।
हामिश हार्डिंग
58 वर्षीय हार्डिंग (Hamish Harding) तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ एक ब्रिटिश विमानन टाइकून थे और उनका इतिहास बेहद ही रोचक था। बता दें कि एक साल पहले वह अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी के जरिए स्पेस टूरिस्ट बने थे। साथ ही, उन्होंने एक्शन एविएशन नामक कंपनी की स्थापना की, जो दुबई और लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट में कार्यालयों के साथ विमान खरीदती और बेचती है। यूके मीडिया की तरफ से बताया गया कि ये एक अरबति व्यक्ति थे।
शहजादा और सुलेमान दाऊद
प्रमुख पाकिस्तानी व्यवसायी 48 वर्षीय शहजादा (Shahzada) दाऊद कराची मुख्यालय वाले समूह एंग्रो के उपाध्यक्ष थे और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान (Suleman Dawood) एक विश्वविद्यालय का छात्र था। बता दें कि इन दोनों के पास ब्रिटिश नागरिकता थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS