अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री जर्मनी में साइकिल से घर घर पहुंचा रहे पिज्जा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (taliwan) का कब्जा हो गया है, जिसके बाद से ही हालत बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं। आम नागरिकों के साथ-साथ सत्ता के शिखर पर बैठे राजनेता (rajneta) तक देश छोड़कर भागने को मजबूर हैं। यहां तक कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने पद से इस्तीफा (president Ashraf Ghani resign) देकर देश छोड़कर भाग गए। अब खबर सामने आई है कि अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री जर्मनी में पिज्जा डिलिवरी (pizza delivery) का काम कर रहे हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है।
अल जजीरा अरबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री (संचार मंत्री) सैयद अहमद शाह सादत (Syed Ahmed Shah Sadat) की तस्वीरें ट्वीट की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि सैयद अहमद शाह सादत अब जर्मनी (Germany) में फूड डिलिवरी (food delivery) का काम कर रहे हैं। जर्मन मीडिया (German media) के मुताबिक, अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री जर्मनी के 'लीफरांदो नेटवर्क' (lieferando) network के लिए काम कर रहे हैं। वे जर्मनी के लिपजिग शहर (lipsing City) में साइकिल (cycle) से लोगों के घरों पर पिज्जा (pizza) पहुंचाते हैं।
जानकारी के अनुसार साल 2020 में सैयद अहमद शाह सादत ने अफगान कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। शाह साल 2018 से कैबिनेट मंत्री (cabinet minister) थे लेकिन अफगानिस्तान की गनी सरकार में उनकी खास नहीं बनी थी। इसलिए उन्होंने वर्ष 2020 में अपने पद से इस्तीफा (resignation) दे दिया था। जिसके बाद जर्मनी चले गए और वहां रहने लगे। गौरतलब है कि सैयद अहमद शाह सादत इससे पहले 2005 से 2013 तक अफगानिस्तान में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के मुख्य तकनीकी सलाहकार सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वे वर्ष 2016-17 तक लंदन में 'एरियाना टेलीकॉम' (Eriyana Telecom) के सीईओ पद पर भी रह चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS