चीन के पूर्व प्रधानमंत्री Li Keqiang का हार्ट अटैक से निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Li Keqiang dies of heart attack : चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग (Li Keqiang) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह 68 साल के थे। खबरों की मानें तो ली केकियांग को अचानक दिल का दौरा पड़ा था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका।
चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली केकियांग को 26 अक्टूबर को अचानक दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें बचाने के लिए तमाम प्रयास किए गए। मगर सभी प्रयास विफल हो गए। ली केकियांग ने 27 अक्टूबर की आधी रात को दस मिनट पर शंघाई में अंतिम सांस ली। ली को लेकर कहा जाता है कि चीन के अन्य प्रधानमंत्रियों की तुलना में अपनी एक आधुनिक छवि बनाई थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आर्थिक सुधारों के समर्थन में आवाज उठाई। ली के पद छोड़ने के दौरान चीनी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर काफी कम थी। कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान भी पहुंचा। हालांकि मौजूदा समय में बीजिंग ने अपनी धीमी अर्धव्यवस्था पर मजबूत पकड़ बना ली है। पूर्व चीनी पीएम और चीन के कैबिनेट के प्रमुख ने 2013 से एक दशक तक राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अधीन काम किया था। वह शी जिनपिंग के लंबे समय तक दूसरे नंबर के नेता रहे थे।
Li Keqiang passes away
— Zhang Heqing (@zhang_heqing) October 27, 2023
Beijing, Oct. 27 (Xinhua) -- Li Keqiang, member of the Standing Committee of the Political Bureau of the 17th, 18th and 19th Communist Party of China central committees and former premier, passed away on Friday in Shanghai.
Li recently had a rest in… pic.twitter.com/MVCnwDtdPU
ली केकियांग ने The elite Peking University से पढ़ाई की थी। वह एक अच्छे अर्थशास्त्री भी थे, उन्हें एक समय कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दावेदार के रूप में देखा जाता था, लेकिन हाल के वर्षों में शी ने उन्हें तेजी से दरकिनार कर दिया था। उन्होंने 2020 में कहा था कि चीन में 600 मिलियन से ज्यादा लोग प्रति माह 140 डॉलर के बराबर से कम कमाते हैं, जिससे गरीबी और आय असमानता पर व्यापक बहस छिड़ गई।
ये भी पढ़ें- Qatar: कतर में 8 पूर्व नौसेना कर्मियों को सुनाई मौत की सजा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS