इमरान खान समेत PTI के 80 सदस्यों पर शिकंजा, Pakistan के बाहर जाने पर लगा बैन

इमरान खान समेत PTI के 80 सदस्यों पर शिकंजा, Pakistan के बाहर जाने पर लगा बैन
X
Imran Khan: देश भर में 100 से अधिक मामलों का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan), बुशरा बीबी (Bushra Bibi) समेत पार्टी के 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट (No Fly List) में शामिल कर दिया।

Imran Khan: देश भर में 100 से अधिक मामलों का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan), बुशरा बीबी (Bushra Bibi) समेत पार्टी के 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट (No Fly List) में शामिल कर दिया। इसका मतलब कि अब इमरान खान और बुशरा बीबी देश छोड़कर नहीं जा सकते। इमरान ही नहीं, उनके साथ उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ (PTI) यानी पीटीआई के 80 सदस्यों पर भी ये बैन (Ban) लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान खान के घर 'आतंक' की फैक्ट्री, कुछ देर में होगा भंडाफोड़

पाकिस्तान की शहबाज सरकार द्वारा उन पर की गई कार्रवाई को इमरान खान ने अघोषित मार्शल बताया है। शहबाज सरकार ने पाकिस्तान के कई प्रांतों में अनुच्छेद 245 लागू किया है। बता दें कि पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 245 के तहत देश की रक्षा करने के लिए सेना को तैनात कर दिया जाता है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ इमरान खान सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इमरान खान द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना के एक्ट 1952 के अनुसार लोगों की गिरफ्तारी, जांच और उन पर मुकदमेबाजी असंवैधानिक और अवैध है।

वहीं, इमरान खान ने आरोप लगाया है कि सरकार "जबरन तलाक" के जरिए उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को खत्म करने की कोशिश कर रही है। खान के अनुसार, 10,000 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक जेल में हैं और हिरासत में यातना का सामना कर रहे हैं।

पीटीआई प्रमुख ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि पिछले साल 25 मई को फासीवाद में हमारे वंश की शुरुआत हुई थी, जबकि पीडीएम सरकार के 3.5 साल के दौरान पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) द्वारा तीन लंबे मार्च को बिना किसी बाधा के अनुमति दी गई थी, आधी रात में घरों को तोड़ दिया गया और पीटीआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया गया और फिर जो भी इस्लामाबाद गया उसे आंसू गैस, रबर की गोलियों और पुलिस की बर्बरता का सामना करना पड़ा।

Tags

Next Story