चुनाव नतीजे पलटने के आरोप में वाशिंगटन कोर्ट में पेश हुए Donald Trump, बोले- मैं निर्दोष हूं

Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वॉशिंगटन कोर्ट में 2020 की अपनी चुनावी हार को पलटने की साजिश रचने के मामले में खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका (America) जैसे देश के लिए बहुत दुखद दिन है और एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का उत्पीड़न है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चार महीने में तीसरी बार कोर्ट में पेश हुए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि यदि आप अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को हरा नहीं सकते, तो आप उस पर अत्याचार करते हैं या उन पर मुकदमा चलाते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, हम अमेरिका में ऐसा नहीं होने दे सकते। ट्रंप ने कोर्ट में अमेरिकी मजिस्ट्रेट मोक्सिला उपाध्याय के समक्ष अपनी याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई वाशिंगटन कोर्ट (Washington Court) हाउस में हुई थी। इस बिल्डिंग पर ट्रंप के सैकड़ों समर्थकों ने 6 जनवरी, 2021 को हमला बोल दिया था।
ट्रंप पर आरोप
बीते मंगलवार को ट्रंप के खिलाफ 45 पेज का अभियोग लगाया गया है। वकील जैक स्मिथ ने ट्रंप और उनके सहयोगियों पर झूठे दावों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि चुनावों (Election) में जमकर धांधली हुई है। साथ ही, यह भी कहा गया कि राज्य और संघ के अधिकारियों पर यह दबाव डाला गया कि नतीजों को बदल दिया जाए। जो बाइडेन को हराने के लिए नकली वोटर्स को भी एकत्रित किया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
Also Read: Donald Trump की मुश्किलों में इजाफा, गोपनीय दस्तावेज के मामले में लगे 7 आरोप
ट्रंप कई केस का कर रहे सामना
डोनाल्ड ट्रंप पर अगले साल मई में फ्लोरिडा (Florida) में मुकदमे की सुनवाई होनी है, जिसमें आरोप है कि वह शीर्ष गुप्त सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा में अपनी मार-ए-लागो संपत्ति में ले गए और उन्हें वापस करने से इनकार कर दिया। दो बार महाभियोग का सामना कर चुके पूर्व राष्ट्रपति को एक पोर्न स्टार को चुनाव से पहले कथित तौर पर पैसे देने के लिए न्यूयॉर्क में आपराधिक आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS