कराची के ओल्ड आर्मी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होंगे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, दुबई से पाकिस्तान पहुंचा पार्थिव शरीर

कराची के ओल्ड आर्मी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होंगे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, दुबई से पाकिस्तान पहुंचा पार्थिव शरीर
X
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को कराची में दफनाया जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। जानें कहा किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को कराची में दफनाया जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। परवेज मुशर्रफ को ओल्ड आर्मी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाना है। मुशर्रफ काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दुबई के अमेरिकन अस्पताल में चल रहा था। उन्हें अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी थी जिसके बाद से उनके शरीर के अंगो ने कार्य करना बंद कर दिया था। उन्होंने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

कागजी कार्रवाई के चलते शव को लाने में हुई देरी

पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ का पार्थिव शरीर सोमवार को पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे लाने का कार्यक्रम था लेकिन पाकिस्तान के दूतावास और सयुंक्त अरब अमीरात के दूतावास के बीच कुछ कागजी कार्रवाई में देरी के कारण पार्थिव शरीर को लाने में देरी का सामना करना पड़ा। पार्थिव शरीर के साथ-साथ उनका परिवार भी उनके साथ कराची आएगा। जिसमें राष्ट्रपति की पत्नी सबा, बेटा बिलाल और बेटी आयला शामिल है।

कारगिल के युद्ध के सूत्रधार

पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ 1999 में कारगिल युद्ध के सूत्रधार रहे हैं। उनपर पाकिस्तान में कई प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज थे। जिसके बाद से 2016 से वह दुबई में रह रहे थे। इसके साथ-साथ उनको अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी ने जकड़ लिया। इसके बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा है।

भारत में हुआ जन्म

परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुआ था। 1947 में भारत को विभाजन का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद मुशर्रफ पाकिस्तान में चले गए। इसी कड़ी में उन्होनें पाकिस्तानी आर्मी ज्वाइन कर ली जिसके बाद से उन्होनें भारत के साथ युद्ध में भी पाकिस्तान की तरफ से अहम भूमिका निभाई। सन् 1998 में उन्हे सेना का जनरल बना दिया गया।

Tags

Next Story