पाकिस्तान में नया बवाल, Imran Khan की HC में पेशी, सड़कों पर हंगामा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी पर एक बार फिर तलवार लटकी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को आज सोमवार को एक बार फिर लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) में पेश किया गया। इमरान खान के समर्थक हाईकोर्ट के बाहर भारी संख्या में एकजुट हुए। वहीं, इमरान की रिहाई के बाद शाहबाज सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरी है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के कार्यकर्ता भारी संख्या में सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुए हैं। धारा 144 लागू होने के बावजूद गठबंधन में हिस्सेदारी रखने वाले जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUI-F) के कार्यकर्ताओं ने गेट से कूदकर सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश की। सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा बनाए गए रेड जोन को भी तोड़ दिया।
क्या है मामला
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पाक में हंगामा मचा हुआ है। वहां पर अभी तक हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाक पूर्व पीएम सोमवार को फिर से अल-कादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust case) केस में अपनी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के साथ लाहौर उच्च न्यायालय (Lahore High Court) में पेश हुए। इस मामले में उनकी पत्नी को 23 मई तक के लिए प्रोटेक्टिव बेल दे दी है। वहीं, इस मामले में इमरान की जमानत पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। बुशरा बीबी ने इस मामले में लाहौर हाईकोर्ट का रूख किया था। बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने 9 मई को पूर्व पीएम इमरान खान को इस मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन्हें रिहा कर दिया था। उसके अगले ही दिन इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भी दो सप्ताह के लिए इमरान को जमानत प्रदान कर दी थी। वहीं, इमरान खान को पाक संसद में फांसी देने की मांग भी उठने लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS