Donald Trump की मुश्किलों में इजाफा, गोपनीय दस्तावेज के मामले में लगे 7 आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलों में इजाफा होता ही जा रहा है। ट्रंप पर आरोप है कि वर्ष 2021 में राष्ट्रपति का चुनाव हारने के बाद कई गोपनीय दस्तावेज (Secret Documents) को अपने घर ले गए थे। डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह सबसे बड़ा कानूनी खतरा है, क्योंकि आपराधिक मामले की जांच से उन्हें आने वाले चुनावों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस मामले पर ट्रम्प ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके वकीलों को बताया गया है कि उन्हें गोपनीय दस्तावेजों की जांच में आरोपित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर गोपनीय फाइलों को अवैध रूप से रखने, गलत बयान देने और बाधा डालने की साजिश समेत सात आरोप लगे हैं। ट्रम्प का दूसरा अभियोग है और पूर्व राष्ट्रपति (President) का पहला संघीय अभियोग है। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लाया गया आपराधिक मामला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए एक और झटका है क्योंकि वह अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद को फिर से हासिल करना चाहते हैं।
Donald Trump says his lawyers have been told that he's been indicted in classified documents investigation. The Justice Department has yet to confirm an indictment, reports The Associated Press
— ANI (@ANI) June 9, 2023
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप 2024 का चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं, व्हाइट हाउस बोला- बाइडेन के लिए यह कोई मुद्दा नहीं
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में व्हाइट हाउस (White House) को छोड़ने के बाद वे कई गोपनीय फाइलों को अपने साथ अपने फ्लोरिडा (Florida) में मौजूद घर पर ले गए थे। ट्रम्प ने इन डॉक्यूमेंट्स को राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archieve) को भी देने से मना कर दिया था। इसके बाद इस मामले की कमान FBI ने संभाली थी। एफबीआई को तलाशी अभियान के दौरान उनके फ्लोरिडा स्थित आवास से 11,000 से अधिक गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए। डोनाल्ड ट्रंप पर तकरीबन तीन महीने पहले न्यूयॉर्क (New York) में 34 आरोप लगाए गए थे। इसमें व्यापारिक रिकॉर्ड में बदलाव करने वाले दस्तावेज भी शामिल हैं। इस मामले पर ट्रंप ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS