Colombia Plane Crash: विमान हादसे में लापता चार बच्चे, 40 दिन बाद अमेजन के जंगल में मिले जिंदा

Colombia Plane Crash: कोलंबिया (Colombia) से बेहद ही बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बीते एक मई को 7 यात्रियों के साथ सेसना 206 विमान कोलंबियाई एयरस्पेस में हादसे का शिकार होकर अमेजन के जंगलों (Amazon Forest) में गिर गया था। इसमें पायलट और को-पायलट व अन्य वयस्क लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि कोलंबिया में 40 दिन पहले हुए विमान हादसे में लापता हुए चार बच्चे अमेजन के जंगलों में सुरक्षित मिले हैं। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने आज शनिवार को दी है।
राष्ट्रपति ने बताया चमत्कार
कोलंबिया (Colombia) के राष्ट्रपति ने कहा कि इन बच्चों ने इतने मुश्किल हालात में भी खुद को 40 दिन तक जीवित रखा। यह किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। इन सभी के साहस की कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि सेसना के विमान (Plane) का संपर्क रडार से टूट गया था। सरकार की तरफ से इन सभी लोगों को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान ही बचावकर्ताओं की टीम को इसमें सवार पायलट और अन्य वयस्क लोगों के शव जंगलों में काफी खोजबीन के बाद मिले थे।
Also Read: Colombia Helicopter Crash: कोलंबिया में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 4 सैनिकों की गई जान
ऐसा हो पाई बच्चों की तलाश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मई के माह में ही बच्चों की तलाशी के लिए अभियान चलाया गया था। उनका पता ऐसे चल पाया कि बचावकर्ताओं ने बच्चों द्वारा छोड़ी गई वस्तुओं को बरामद किया, जिसमें एक बच्चे की पानी की बोतल, एक टाई और एक छोटा सा टैंट मिला था। साथ ही, टीमों को छोटे पैरों के निशान मिलने के बाद उन लोगों ने यह निष्कर्ष निकाला कि बच्चे हादसे (Plane Crash) में बच गए हैं। जिन चार बच्चों को बचाया गया है, उनकी उम्र 13, 9, 4 और 11 साल है। हालांकि, बता दें कि इन बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS