राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां बोले इस्‍लामिक आतंकवादियों की नर्सरी बना फ्रांस, अपने ही देश से सिखाया जा रहा नफरत करना

राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां बोले इस्‍लामिक आतंकवादियों की नर्सरी बना फ्रांस, अपने ही देश से सिखाया जा रहा नफरत करना
X
राष्ट्रपति का कहना है कि मुस्लिम बच्‍चे ऑनलाइन कट्टरपंथी इस्‍लाम की शिक्षा के शिकार हो रहे हैं। इन बच्‍चों को देश के कानूनों को नहीं मानने के लिए प्रेरित किया जाता है।

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां ने शुक्रवार को कहा है कि देश में कई जगहों पर 'आतंकवादियों की नर्सरी' चल रही है। राष्ट्रपति का दावा है कि इस नर्सरी में बच्‍चों को इस्‍लामिक तौर तरीकों से फ्रांसीसी मूल्‍यों के प्रति घृणा करना सिखाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां ने फाइनेंशियल टाइम्‍स को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 'इस्‍लाम के विकृत रूप' के नाम पर नफरत फैलाने वाले बयानों से बीते दिनों फ्रांस के शिक्षक सैमुअल पैटी की गला रेतकर हत्‍या की गई।

इसके बाद आरोपी को पुलिस ने मार गिराया। जिसे पुलिस ने मार गिराया था वह चेचेनिया का नागरिक था। राष्ट्रपति का कहना है कि मुस्लिम बच्‍चे ऑनलाइन कट्टरपंथी इस्‍लाम की शिक्षा के शिकार हो रहे हैं। इन बच्‍चों को देश के कानूनों को नहीं मानने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा इमैनुअल मैक्रां ने कहा कि साल 2015 में यह स्‍पष्‍ट हो गया और मैंने राष्‍ट्रपति बनने से पहले ही कहा था कि फ्रांस में आतंकवादियों की नर्सरी चल रही है।

देश के कुछ जिलों और इंटरनेट पर कट्टर इस्‍लाम से जुड़े गुट हमारे बच्‍चों को अपने ही देश से ही नफरत करना सिखा रहे हैं। वे बच्चों से देश के कानूनों को नहीं मानने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि आपको मुझपर यकीन नहीं है तो सोशल मीडिया पर किए जाने वाले नफरत भरे पोस्‍ट को पढ़िये जो इस्‍लाम के दूषित रूप में शेयर किए जा रहे हैं। इसी वजह से सैमुअल पैटी की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई थी।

Tags

Next Story