France Riots: फ्रांस की हिंसा स्विट्जरलैंड तक पहुंची, नाहेल की दादी ने शांति का किया आह्वान

France Riots: फ्रांस में 17 साल के एक युवक नाहेल (Nahel) की हत्या के बाद सुलग रहे फ्रांस में छठे दिन हिंसा (Violence) की घटनाओं में कुछ कमी देखने को मिली है। फ्रांसीसी किशोर की हत्या को लेकर उसकी दादी ने रविवार को दंगाईयों से यह अपील की है कि देश में शांति का माहौल बनाएं और दंगों को ना भड़काएं। बीते मंगलवार को पेरिस के उपनगर नैनटेरे में एक यातायात जांच के दौरान एक पुलिस अधिकारी द्वारा 17 वर्षीय नाहेल एम. की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां (Emmanuel Macron) की सरकार पांच रातों से हिंसक विरोध प्रदर्शनों से जूझ रही है।
नाहेल की दादी ने की अपील
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाहेल एम की दादी नादिया (Nadiya) ने कहा कि रूको और दंगा मत करो। उन्होंने कहा कि दंगाई केवल उसकी मौत को बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं उन लोगों से कहती हूं जो यह दंगा कर रहे हैं खिड़कियां न तोड़ें, स्कूलों या बसों पर हमला न करें। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का केवल एक बच्चा था और अब वह खो गई है, सब कुछ खत्म हो गया है, मेरी बेटी का अब कोई जीवन नहीं है।
फ्रांस की हिंसा पहुंची स्विट्जरलैंड
फ्रांस की हिंसा की आग स्विट्जरलैंड तक जा पहुंची है। इस पर पुलिस ने बताया कि फ्रांस में दंगों से प्रेरित स्विस शहर लॉजेन में अशांति के बाद छह किशोरों को गिरफ्तार किया गया था। यहां पर सौ से अधिक युवाओं ने शहर में कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कई कॉल के बाद हिंसा शुरू हुई और कई दुकानों की खिड़कियां तोड़ दी गईं। इस दौरान लगभग 50 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे और कोई भी घायल नहीं हुआ था।
मेयर के घर पर हुआ था हमला
बीते रविवार को पेरिस के बाहर एल-हे-लेस-रोजेज के दक्षिणपंथी मेयर विंसेंट जीनब्रून (Vincent Jeanbrun) के घर पर दंगाइयों ने हमला कर दिया था। दंगाइयों ने आग लगाने के मकसद से एक जलती हुई कार उनके घर में घुसा दी। इस वक्त जीनब्रून की पत्नी और पांच और सात साल के बच्चे घर पर थे, जबकि मेयर खुद दंगों से निपटने के लिए टाउन हॉल में थे। इस दौरान मेयर की पत्नी बुरी तरह घायल हो गईं और उनका पैर टूट गया।
Also Read: France Unrest: नाहेल के शव को दफनाया गया, शहर में माहौल तनावपूर्ण, 1,300 से अधिक उपद्रवी अरेस्ट
दंगाइयों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात
फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डार्मिन के अनुसार, रविवार रात लगभग 45,000 पुलिस को फिर से तैनात किया गया था, ताकि दंगाइयों को रोका जा सके, जिन्होंने कारों में आग लगा दी, दुकानों को लूट लिया और टाउन हॉल और पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया। इसके बाद नाहेल की हत्या के छठे दिन देश में कुछ शांति देखने को मिली है। हालांकि, कुछ जगह छिटपुट हिंसक घटनाएं होती रहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS