भगोड़ा मेहुल चोकसी लापता, एंटीगुआ पुलिस ने शुरू की तलाश

फरार कारोबारी मेहुल चोकसी कहीं गायब हो गया है। एंटीगुआ पुलिस ने घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की तलाश शुरू कर दी है। मेहुल के लापता होने का दावा उनके वकील विजय अग्रवाल ने किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एंटीगुआ की स्थानीय रिपोर्ट्स में भी चोकसी के लापता होने की पुष्टि हुई है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेहुल चोकसी बीते कल यानी सोमवार को 'द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डिनर जाने के लिए घर से निकला और फिर उसका पता नहीं चला है। Antiguanewsroom.com के मुताबिक, हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का वाहन शाम को जॉली हार्बर में मिला था।
टीओआई के मुताबिक, हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहा है कि वह लापता हैं। उनके परिवार के सदस्य चिंतित हैं और मुझे बातचीत के लिए बुलाया था। एंटीगुआ पुलिस ने मेहुल चोकसी का तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। परिवार चोकसी की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।
गौरतलब है कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,578 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने समेत 7,080 करोड़ रुपये के करीब का गबन करने का आरोप है। वह 4 जनवरी 2018 को एंटीगुआ भाग गया। पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
साथ ही आपको बता दें कि चोकसी ने वर्ष 2017 में निवेश कार्यक्रम के जरिए एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ली थी। जिसके कुछ महीने बाद घोटाला सामने आया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी वर्ष मार्च के महीने में दावा किया था कि भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कानून का सामना करने के लिए 'भारत वापस आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS