G20 Summit 2022: डिनर पर मिले शी जिनपिंग और पीएम मोदी, बाइडन के बाद चीन के राष्ट्रपति से कुछ कहते नजर आए...

G20 Summit 2022: डिनर पर मिले शी जिनपिंग और पीएम मोदी, बाइडन के बाद चीन के राष्ट्रपति से कुछ कहते नजर आए...
X
डिनर पर पीएम मोदी ने जिनपिंग ने कुछ कहा और शी जिनपिंग उनकी बात सुनते नजर आए। जी20 डिनर में पीएम मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की।

इंडोनेशिया की राजधानी बाली (Bali) में जी20 (G20) सम्मेलन के रात्रि भोज पर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (PM Modi and Chinese President Xi Jinping) एक दूसरे से मिले। ये सामान्य शिष्टाचार के साथ मुलाकात थी। लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें पीएम मोदी और शी जिनपिंग हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिनर पर पीएम मोदी ने जिनपिंग ने कुछ कहा और शी जिनपिंग उनकी बात सुनते नजर आए। जी20 डिनर में पीएम मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। इससे पहले पीएम ने बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी बातचीत करते नजर आए। दुनिया के दो बड़े वैश्विक नेताओं से पीएम मोदी ही बात करते हुए नजर आए और दोनों ही उनकी बातों को ध्यान से सुनते नजर आए।


जानकारी के लिए बता दें कि तनावपूर्ण संबंधों के दौरान दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात ने लोगों का ध्यान खींचा। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जी20 प्रतिनिधियों के लिए स्वागत रात्रिभोज का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का मीडिया के लिए सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें दोनों नेता हाथ मिलाते नजर आए। जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच संभावित द्विपक्षीय मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन दोनों पक्षों द्वारा साझा किए गए एजेंडे में ऐसी किसी बैठक का कोई जिक्र नहीं है।

पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध की शुरुआत के बाद पहली बार सितंबर में समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी आमने-सामने आए थे। लेकिन उस समय दोनों नेताओं के हाथ मिलाने या अभिवादन करने की कोई खबर मीडिया में नहीं आई थी।

Tags

Next Story