G7 Summit: जेलेंस्की ने किया भारत का धन्यवाद, Australian PM ने भी बांधे तारीफ के पुल, जानें किसने क्या कहा

G7 Summit: जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) की बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें अभी तक कई सत्रों की बैठक हो चुकी है। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) भी जी-7 समिट (G-7 Summit) में भाग लेने के जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) में आए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात भी हुई। इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी पीएम मोदी से गले मिलकर मुलाकात की। इस दौरान जेलेंस्की और ऑस्ट्रेलियाई पीएम (Australian PM) ने भारत की तारीफ की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने दिया ये बयान
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि मुझे लगता है लोग अब से 20-30 साल बाद इस क्वाड को देखेंगे और कहेंगे कि परिवर्तन न केवल क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में भी गतिशील है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे विचार से हमने पिछले दो वर्षों में भारी प्रगति की है।
जेलेंस्की ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद ट्वीट कर भारत का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मैंने वार्ताकार को यूक्रेनी शांति सूत्र पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भारत को इसके कार्यान्वयन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। मैंने मानवीय विध्वंस और मोबाइल अस्पतालों में यूक्रेन की जरूरतों के बारे में बात की। मैं भारत को हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि भारत का खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मंच और यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद करता हूं।
जानें जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने क्या कहा
जापान के पीएम फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) ने कहा कि हम व्यावहारिक सहयोग में संलग्न होने के लिए आसियान, दक्षिण एशिया और प्रशांत द्वीप राज्यों के क्षेत्रीय देशों की आवाज सुनेंगे, जो इस क्षेत्र को अच्छे के लिए एक ताकत के रूप में वास्तविक लाभ प्रदान करता है।
#WATCH | ... We will listen to the voices of regional countries of ASEAN, South Asia & Pacific island states to engage in practical cooperation which delivers true benefits to the region as a force for good: Japanese PM Fumio Kishida during #QUAD meeting, in Hiroshima pic.twitter.com/G0JHmQGlz4
— ANI (@ANI) May 20, 2023
भारत संप्रभुता का सम्मान करता है- ऑस्ट्रेलियाई पीएम
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) ने इस सम्मेलन में कहा कि मैं फिर से करीबी दोस्तों के बीच आकर खुश हूं। पीएम एंथनी ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा क्षेत्र जहां संप्रभुता का सम्मान किया जाता है और क्षेत्रीय संतुलन से बड़े और छोटे सभी देशों को लाभ होता है।
ये भी पढ़ें...G7 Summit में पीएम मोदी की जेलेंस्की से मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS