Israel-Hamas War: जंग के बीच इजराइल में जुटेंगे ग्लोबल लीडर्स, बाइडेन, ओलाफ स्कोल्ज़ और अब इमैनुएल मैक्रों...

Israel-Hamas War: जंग के बीच इजराइल में जुटेंगे ग्लोबल लीडर्स, बाइडेन, ओलाफ स्कोल्ज़ और अब इमैनुएल मैक्रों...
X
Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग में अब तक 4200 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसी कडी़ में अब इजराइल में ग्लोबल लीडर्स का जाना भी शुरू हो गया है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास की जंग समय के साथ-साथ और घातक होती जा रही है। दोनों पक्ष से मरने वाले लोगों की संख्या 4200 से ज्यादा हो चुकी है। इस बीच दुनियाभर के वैश्विक नेता इजराइल का दौरा करने लगे हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज इजरायल की यात्रा पर पहुंच चुके हैं। वह आज शाम पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी बुधवार को इजराइल पहुंचेगे। साथ ही, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी इजराइल जाएंगे। हमास के हमलों के खिलाफ ये ग्लोबल लीडर्स एकजुटता (Solidarity) दिखाने के लिए इजराइल जा रहे हैं।

इमैनुएल मैक्रों इजराइल के कट्टर समर्थक

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां इजराइल के कट्टर समर्थक रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए गए लोगों में से एक, फ्रांसीसी इजरायली नागरिक माया स्कीम भी शामिल है। मैक्रां ने उसकी तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की थी। इससे पहले 8 अक्टूबर को मैक्रां ने इजराइली समकक्ष इसाक हर्जोग और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की थी, जिसमें इजराइल पर किए गए हमले की निंदा की थी और देश के लिए फ्रांस के समर्थन की पुष्टि की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति भी करेंगे दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल पहुंच जाएंगे। अमेरिका और इजरायल के बीच गहरे रिश्ते हैं। अमेरिका हथियारों से लेकर बाकी सैन्य सामान भी इजराइल को सप्लाई करता है। ऐसे में इजराइल पहुंचने से पहले ही बाइडेन सरकार की तरफ से कहा जा चुका है कि जब तक अमेरिका का अस्तित्व है, वह इजराइल का समर्थन देना बंद नहीं करेगा। वहीं, जो बाइडेन ने कहा था कि हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए इजराइल जाऊंगा। इतना ही नहीं, वह जार्डन की भी यात्रा करूंगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका फिलिस्तीनियों के अधिकार के लिए नहीं खड़ा हुआ है।

Tags

Next Story