Gujarat Police ने 45 पाकिस्तानी हिन्दुओं को किया गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्यों की कार्रवाई

Gujarat Police ने 45 पाकिस्तानी हिन्दुओं को किया गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्यों की कार्रवाई
X
गुजरात पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 45 हिन्दुओं को हिरासत में ले लिया है। वे उत्तराखंड के हरिद्वार घूमने आए थे, लेकिन अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानें कारण...

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने अवैध रूप से रह रहे 45 हिन्दुओं को हिरासत में ले लिया है। घटना गुजरात के बनासकांठा जिले की है, जहां पाकिस्तान से 45 हिन्दू लोग वैध रूप से भारत आए थे। लेकिन उनका वीजा खत्म होने के बाद भी वे अवैध तरीके से रह रहे थे, इसलिए पुलिस ने सभी 45 लोगों को हिरासत में ले लिया है। गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार तो इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वीजा समाप्त होने के बाद सभी हिन्दुओं ने दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन आवेदन खारिज कर दिया गया, इसके बाद सभी लोग अवैध रूप से यहीं भारत में रहने लगे थे।

वीजा बढ़ाने का आवेदन खारिज

स्थानीय खुफिया ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक संतोष धोबी ने कहा कि सभी हिन्दू नागरिक उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) घूमने के लिए भारत आए थे। यहां घूमने के बाद वे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बनासकांठा (Banaskantha) आ गए। वीजा खत्म होने के बाद उन्होंने इसकी अवधि बढ़ाने के लिए अप्लाई किया था, लेकिन आवेदन खारिज हो कर दिया गया। इसके बाद वे यहां करीब 2-3 महीने से अवैध रूप से रह रहे थे। इस कड़ी में रविवार को सभी लोगों को अकोली गांव से हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Tags

Next Story