Guyana में स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, 19 बच्चों की मौत, कई घायल

Guyana  में स्कूल के हॉस्टल में लगी आग, 19 बच्चों की मौत, कई घायल
X
साउथ अमेरिकी (South America) देश गुयाना (Guyana) के एक बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास (Hostel Fire) में सोमवार तड़के आग लग गई। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

साउथ अमेरिकी (South America) देश गुयाना (Guyana) के एक बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास (Hostel Fire) में सोमवार तड़के आग लग गई। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जब तक वह पहुंच पाती तब तक आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें तकरीबन 20 लोगों को बचा लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 14 लोगों की घटनास्थल पर और पांच अन्य की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और चार को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, छह छात्रों को इलाज के लिए जॉर्जटाउन ले जाया गया, जबकि पांच अन्य महदिया के एक अस्पताल में हैं और अन्य 10 लोग निगरानी में हैं। दमकल विभाग (Fire Brigade) के अधिकारियों ने कहा कि हमारी टीम के कर्मियों ने दीवार को तोड़कर करीब 20 लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि, यह आग की घटना कैसे हुई इसके बारें में पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

राष्ट्रपति ने जताया शोक

गुयाना (Guyana) के राष्ट्रपति इरफान अली ने छात्रावास (Hostel) में आग लगने की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही भयानक, दुखद और दर्दनाक हादसा है। इस घटना में मैं माता-पिता और बच्चों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता और एक देश के रूप में हमें इस तरह की घटनाओं से निपटना होगा।

Also Read: विदेश मंत्री जयशंकर गुयाना दौरे पर, India-Caricom बैठक में रखे तमाम प्रस्ताव

विपक्षी पार्टी एपीएनयू-एएफसी ने कहा कि वह इस तरह की घटना की जांच चाहती है। साथ ही, कहा कि फंसे हुए बच्चों को बचाने में दमकल विभाग (Fire Brigade) के अधिकारियों ने पूरी मदद की है। वहीं, विपक्ष की सांसद नताशा सिंह-लुईस ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि यह सबसे भयानक और घातक घटना कैसे हुई और भविष्य में इस तरह की त्रासदी को फिर से होने से रोकने के लिए हम सभी क्या उपाय कर सकते हैं।

Tags

Next Story