Haribhoomi Bulletin: मरियम नवाज बोलीं जेल में मेरी सेल और बाथरूम में लगे थे कैमरे, पीएम मोदी जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletins: हरिभूमि (Haribhoomi.Com) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरेन सेक्टर में एलओसी सीजफायर का उल्लंघन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी भारतीय जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे। 14 नवंबर शनिवार को पूरे देश में दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस साल भी भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए मोदी जाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बेटी मरियम नवाज शरीफ का आरोप है कि जब वो जेल में बंद थीं, तब अधिकारियों ने उनकी सेल और बाथरूम में भी कैमरे लगवा दिए गए थे।
पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान की शहीद
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरेन सेक्टर में एलओसी सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना की तरफ से की इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना के द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ के उप-निरीक्षक राकेश डोभाल गोली लगने के गंभीर रुप से घायल हो गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। जवान राकेश डोभाल उत्तराखंड के रहने वाले थे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है, राहुल गांधी में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है। दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगातार वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसी बीच आईसीएमआर और सीरम ने हाल ही में तीसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन किया।
प्रधानमंत्री मोदी इस साल राजस्थान में भारतीय जवानों के साथ यहां मनाएंगे दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी भारतीय जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे। 14 नवंबर शनिवार को पूरे देश में दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस साल भी भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए मोदी जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जवानों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर भारतीय जवानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जश्न में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी शामिल हो सकते हैं।
मरियम नवाज शरीफ का बड़ा आरोप, बोलीं जेल में मेरी सेल और बाथरूम में लगे थे कैमरे
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बेटी मरियम नवाज शरीफ का आरोप है कि जब वो जेल में बंद थीं, तब अधिकारियों ने उनकी सेल और बाथरूम में भी कैमरे लगवा दिए गए थे। जियो न्यूज के मुताबिक, मरियम नवाज शरीफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान मरियम ने जेल में कथित असुविधाओं के बारे में बात की, जिसका सामना उन्होंने जेल में किया था। मरियम नवाज शरीफ को साल 2019 में चौधरी शुगर मिल्स मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उन्होंने इमरान खान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं 2 बार जेल जा चुकी हूं। अगर मैं इस बारे में बोलूं कि कैसे मेरे, एक महिला के साथ जेल में व्यवहार किया गया था, तो उन्हें अपना चेहरा दिखाने का दुस्साहस नहीं होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी में योग्यता और जुनून की कमी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कांग्रेस राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है। पूर्व राष्ट्रपति का कहना है, राहुल गांधी में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है। लेकिन राहुल गांधी में 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता और जुनून की कमी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क टाइम्स ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' की समीक्षा की है। इसमें बराक ओबामा ने विश्व के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है। न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित समीक्षा के अनुसार, बराक ओबामा ने राहुल गांधी के बारे में कहा है कि नमें एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। और वह अपने टीचर को प्रभावित करने की चाहत रखता है। लेकिन, उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है।
SII ने 4 करोड़ डोज किए तैयार, जानें कब से लगनी होगी दवा शुरू
दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगातार वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसी बीच आईसीएमआर और सीरम ने हाल ही में तीसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन किया। जिसके बाद सिरम ने अब तक चार करोड़ से ज्यादा कोवैक्सीन की खुराक तैयार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्रेजनेका ने मिलकर इस वैक्सीन की खुराक को तैयार किया है। भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इसकी चार करोड़ से ज्यादा खुराक तैयार कर ली है। लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर इस दवा को कब तक लगाया जाएगा और कहां-कहां पर इसकी आपूर्ति की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS