Hate Crime: न्यूयॉर्क शहर में दो सिखों पर हमला, लाठियों से पीटा और पगड़ी उतारने का आरोप

Hate Crime: न्यूयॉर्क शहर में दो सिखों पर हमला, लाठियों से पीटा और पगड़ी उतारने का आरोप
X
न्यूयॉर्क (New York Attack) के रिचमंड हिल के पास दो सिख युवकों पर हमला किया गया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखा जा सकता है कि कैसे सिखों को निशाना बनाया गया।

अमेरिका (Ameirca) में हेट क्राइम लगातार (Hate Crime) बढ़ता ही जा रही है। बीते 10 दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है, जब सिखों पर हमला किया गया है। न्यूयॉर्क (New York Attack) के रिचमंड हिल के पास दो सिख युवकों पर हमला किया गया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखा जा सकता है कि कैसे सिखों को निशाना बनाया गया। फिलहाल, मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल में कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क पर दो सिख युवकों को जमकर लाठी डंडों से पीटा और फिर उनकी पगड़ी उतार दी। जैसे ही घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। सिख संगठन से जुड़े स्थानीय नेता ने विरोध प्रदर्शन किया।

बीते 10 दिनों के अंदर ये अमेरिका में दूसरी वारदात है। इस घटना को लेकर न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल ने वारदात को लेकर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आपके पास कोई जानकारी मौजूद हो तो आप संपर्क कर सकते हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले को लेकर भारतीय दूतावास ने कार्रवाई करने की मांग की।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में एक कैंपन जलाया गया है। जिसके मुताबिक, अब तक मार्च 2020 से लेकर जून 2021 तक हेट क्राइम के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। साल 2020 में हेट क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए एफबीआई ने जांच करने के लिए कहा था। स्टॉप हेट अगेंस्ट एशियन अमेरिकन कैंपेन पोर्टल पर यह आकंड़े मौजूद हैं।

Tags

Next Story