Nepal: सिमरिक एयरलाइन का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेपाल (Nepal) से एक बड़े हादसे की सूचना सामने आ रही है। नेपाल के संखुवासभा जिले में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटना का शिकार हो गया। एक स्थानीय अधिकारी ने इस जानकारी की पुष्टि की है। सिमरिक एयरलाइंस (Simrik Airlines) का हेलीकॉप्टर भारत के सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा विकसित की जा रही अरुण-तृतीय जलविद्युत परियोजना से जुड़ा हुआ सामान लेकर जा रहा था। इसके बाद संखुवासभा जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही है, ताकि इस हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।
A helicopter operated by Simrik Air crashed in Sankhuwasabha district of Nepal. Pilot safe. The helicopter was ferrying construction material for India Funded Arun-III Hydel project: Officials pic.twitter.com/IccWKzX0MH
— ANI (@ANI) May 5, 2023
इससे पहले जनवरी में यति एयलाइंस का विमान हुआ था क्रैश
इससे पहले जनवरी माह में नेपाल (Nepal) में बड़ा विमान हादसा हुआ था। यहां काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान (ATR-72 aircraft) कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त (Yeti Airlines Plane Crash) हो गया था। इसमें विमान में चालक दल के चार सदस्यों के अलावा 68 यात्री भी मौजूद थे। हादसे में सभी लोगों की मौत जानकारी मिली थी।
इस हादसे में मरने वालों में 54 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियाई, एक अफगानी और एक फ्रांसीसी थे। इसके अलावा चालक दल के चार सदस्य भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा तकनीकी खराबी या मानवीय भूल की वजह से हुआ था। हालांकि, विमान की खराबी के कारण कई यात्रियों की जान चली गई थी।
Also Read: नेपाल से दुबई जा रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, यति एयरलाइंस का विमान (yeti airlines plane) 15 वर्ष पुराना था। आश्चर्यजनक बात यह है कि यह विमान अविश्वसनीय डेटा वाले पुराने ट्रांसपोंडर से लैस था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS