दुनिया की बढ़ी टेंशन! चीन में हुआ 'कोरोना विस्फोट', चीनी सरकार ने उठाए ये बड़े कदम

दुनिया की बढ़ी टेंशन! चीन में हुआ कोरोना विस्फोट, चीनी सरकार ने उठाए ये बड़े कदम
X
चीन में के बार फिर कोरोनावायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, चीन में बीते दिन 31656 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए।

दुनिया भर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर कोरोनावायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को चीन में कोविड मामलों की संख्या के रिकॉर्ड में बड़ा उछाल दर्ज किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, चीन में बीते दिन 31656 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए।

चीन में कोविड-19 के मामलों में एक दिन में यह सबसे बड़ा उछाल है। ये आंकड़े अप्रैल के मध्य में दर्ज किए गए 29,390 संक्रमणों से अधिक हैं। एक दिन पहले चीन (China) में कोरोना के 28000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। बीजिंग में छह महीने में कोविड-19 से तीन नई मौतें हुई हैं। वही सोमवार को बीजिंग में 1,400 से अधिक मामलों की पहचान की गई थी, जिसमें अकेले चाओयांग में 783 मामले सामने आए थे।

2019 के अंत में महामारी शुरू होने के बाद से यह पहली बार है जब बीजिंग में एक दिन में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वही चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड (covid-19) के सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं। आज से राजधानी में सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश से 48 घंटे पहले निगेटिव पीसीआर कोविड जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

यानी लोगों को अब शॉपिंग मॉल, होटल, सरकारी दफ्तर जाने के लिए कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही लोगों को जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है। वही बीजिंग के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। वही इससे पहले चीन ने 11 नवंबर को कोविड-19 नियमों में ढील देने का ऐलान किया था। इसके तहत विदेश यात्रा के बाद अनिवार्य क्वारंटीन को भी खत्म कर दिया गया था। कई शहरों में बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग रद्द कर दी गई थी। नोमुरा चाइना कोविड लॉकडाउन (China Lockdown) इंडेक्स (सीएलआई) पर आधारित एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि चीन में कोविड मामलों की संख्या बढ़ने के चलते 49 शहरों में देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Tags

Next Story