Honduras Bus Accident: होंडुरास में पुल से टकराकर नदी में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, 25 घायल

Honduras Bus Accident: सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास (Honduras) में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां एक बस पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडुरास पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 60 लोगों को ले जा रही बस तेगुसिगाल्पा (Tegucigalpa) से करीब 41 किलोमीटर दूर एक नदी में गिर गई। जिसकी वजह से यह भयानक हादसा हुआ है। बस नदी में गिरने से पहले पुल से टकरा गई थी। जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहीं यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर के जरिए तेगुसिगाल्पा के एक नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने दिए निर्देश
वहीं घटना को होंडुरास की राष्ट्रपति ने शियोमारा कास्त्रो (Xiomara Castro) ने इस आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए है। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में देश भर में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है।
El SS. General de la Policía, Gustavo Sánchez, lo he comisionado para coordinar las humanas respuestas frente a la catástrofe vial y brindar todo el apoyo a los familiares de las víctimas, ya sean fallecidos o en emergencia en los hospitales.
— Xiomara Castro de Zelaya (@XiomaraCastroZ) December 5, 2023
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में छिप कर बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS