हॉगकॉग में लोकतंत्र के समर्थन में फिर शांति के साथ सड़कों पर उतरे लोग, ट्रंप ने दी चेतावनी

हॉगकॉग में लोकतंत्र के समर्थन में फिर शांति के साथ सड़कों पर उतरे लोग, ट्रंप ने दी चेतावनी
X
हॉगकॉग में चीन के खिलाफ लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को हॉगकॉग में प्रदर्शनकारियों की एक नई तस्वीर सामने आई।

हॉगकॉग में चीन के खिलाफ लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को हॉगकॉग में प्रदर्शनकारियों की एक नई तस्वीर सामने आई। जिसमें वो शांति के साथ हाथों में छाता लिए सड़कों पर नजर आए। हॉगकॉग के लोगों के केस लड़ने के लिए चीन जाना होगा। इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

इससे पहले हॉगकॉग में एक तरफ लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता हैं और दूसरी तरफ हजारों सरकार समर्थक प्रदर्शनकारी मार्च निकाल रहे हैं। जिसकी वजह से हजारों लेकर सड़कों पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी रविवार को हॉगकॉग की सड़कों पर फिर से लौट आए। प्रदर्शनकारियों का मूसलाधार बारिश में पुलिस प्रतिबंध और चीनी सरकार के खिलाफ 11वें हफ्ते भी प्रदर्शन जारी है।

चीन का विरोध करने वालों ने दावा किया है इस मार्च में 1.7 मिलियन लोग रैली में शामिल हुए। वहीं प्रदर्शनकारियों ने विक्टोरिया पार्क के पास एकजुट हुए और जमकर प्रदर्शन करने लगे।

हॉगकॉग में हॉन्गकॉन्गर्स असेंबल में पीसफुल, रेशनल और नॉन-वायलेंट प्रोटेस्टर्स स्टैंड हो रहा है। वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पार्क के चटर गार्डन से बाहर मार्च करने की इजाजत नहीं दी

बता दें कि हॉगकॉग में लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के बीच चीन और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं। प्रदर्शन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि खबर मिली है कि चीन की सेना हॉगकॉग की तरफ बढ़ रही है।

चीन के प्रस्तावित प्रत्यर्पण कानून का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकजुट दिख रहे हैं। लेकिन विरोध थम नहीं रहा है। ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि आखिर चीन विरोध को अमेरिका से क्यों जोड़ा जा रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story