जापान में शक्तिशाली भूकंप से हड़कंप- 2 लोगों की मौत, 20 लाख घरों की बिजली गुल

जापान में शक्तिशाली भूकंप से हड़कंप- 2 लोगों की मौत, 20 लाख घरों की बिजली गुल
X
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है। भूकंप के कारण कई शहरों में इमारतों में दरारें भी पड़ गई हैं।

Japan Earthquake: पूर्वी जापान के बड़े हिस्से में रात आए शक्तिशाली भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, शक्तिशाली भूकंप जापान में टोक्यो (Tokyo) से 297 किमी उत्तर पूर्व में आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है। भूकंप के कारण कई शहरों में इमारतों में दरारें भी पड़ गई हैं।

कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी के द्वारा दी गई है। टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से एएफपी ने बताया कि जापान में भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई। पूर्वी जापान आए शक्तिशाली भूकंप से मियागी प्रांत के शिरोशी में शिंकानसेन बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी गई।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि अब सुनामी का खतरा नहीं है, हालांकि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने अपनी कम जोखिम वाली सलाह जारी रखी है। एनएचके राष्ट्रीय टेलीविजन ने कहा कि 20 सेंटीमीटर (8 इंच) की सुनामी लहरें पहले ही एक क्षेत्र में तट पर पहुंच चुकी हैं।

Tags

Next Story