भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पास सबूत नहीं, जानें पूरा मामला

भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पास सबूत नहीं, जानें पूरा मामला
X
अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले करने वकील खावर कुरैशी ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पास पुख्ता सबूत नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और पीएम इमरान खान को शर्मिंदा भी किया है।

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले करने वकील खावर कुरैशी ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पास पुख्ता सबूत नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और पीएम इमरान खान को शर्मिंदा भी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर उन्होंने स्वीकार किया कि कश्मीर पर दावा पेश करने के लिए पाकिस्तान के पास कोई महत्वपूर्ण सबूत नहीं हैं। ऐसे में पाकिस्तान का सीजेआई में जाना थोड़ा मुश्किल है।

बीते दिनों पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाने की धमकी दी थी। अब वहीं अपने बयान के मुकर रहा है। कश्मीर मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र के पास जाने का कोई रास्ता नहीं है।

कश्मीर मुद्दे पर इमरान का बयान

पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे के लिए अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों से संपर्क किया और यहां तक कि अमेरिकी दौरे के दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत भी की थी। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में मध्यस्थता करने की पेशकश की थी। जिसे भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया था।


मोदी ट्रंप ने माना कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा

लेकिन वहीं अभी हाल ही में फ्रांस में हुई जी 7 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत के रुख के साथ सहमति व्यक्त की कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है। जिसमें तीसरे पक्ष की जरुरत नहीं है।

मोदी और ट्रंप के बीच हुई मुलाकात पर भड़के इमरान

पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात के बाद इमरान खान ने फिर बयान दिया और कहा कि वो यूएन महासभा में जाएंगे और अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे और कहा कि हर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान आधे घंटे तक कश्मीर के लोगों के साथ खड़े होने की एकजुटता दिखाएं ताकि ये संदेश भारत तक पहुंचे।


5 अगस्त को हटी थी कश्मीर से धारा 370

हालांकि, संसद में संशोधन बिल पेश कर मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला किया और इस बिल को पास कर दिया। इस फैसले के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में कई पाबंदियां लगा दी गई और सभी प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। फिलहाल, अब कश्मीर के ज्यादातर इलाकों से पाबंदियां हटा दी गई हैं लेकिन नेताओं को अभी भी नजर बंद किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story